चोरी की घटना का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 December, 2021 16:55
- 473

प्रतापगढ़
14.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की घटना का पर्दाफाश,तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कल दिनांक 13.12.2021 को थाना लालगंज पर आवेदक द्वारा यह सूचना दी गई कि रोडवेज बस में अपने परिवार के साथ यात्रा करने के दौरान थाना क्षेत्र लालगंज अन्तर्गत लीलापुर से कस्बा लालगंज के मध्य कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बस में रखे उनके बैग से चोरी कर ली गयी है। प्राप्त सूचना के आधार पर इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 797/2021 धारा 379 भादंवि का अभियोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा* घटना के शीघ्र अनावरण / अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में आज दिनांक 14.12.2021 को थाना लालगंज पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र लालगंज के बस स्टॉप के पास से 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अभियोग से संबंधित चोरी का सामान बरामद किया गया। पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जनपद एटा के रहने वाले हैं और इसी तरह घूम-घूमकर बसो में रखा यात्रियों का सामान चोरी कर लेते हैं और मौका पाकर बस से उतर जाते हैं। बरामद सामान के बारे में पूछने पर बताया कि कल दिनांक 13.12.2021 को हम लोगों व हमारे एक अन्य साथी द्वारा लालगंज कस्बा के पास रोडवेज बस में रखे एक बैग से कुछ सामान चोरी कर लिया गया था, जिसमें से कुछ सामान यही है जो हम लोगों के पास से बरामद हुआ है व शेष सामान हमारे चौथे साथी के पास है जो चोरी करने के दौरान हम लोगों के साथ था। नोट- घटना में संलिप्त अन्य 01 अभियुक्त को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. जय प्रकाश अहिरिया पुत्र नौवत सिंह निवासी ग्राम धरमपुर थाना पिलुवा जनपद एटा।02. सतेन्द्र अहिरिया पुत्र प्रेमसिंह निवासी ग्राम धरमपुर थाना पिलुवा जनपद एटा।03. रमन कुमार पुत्र जय प्रकाश निवासी ग्राम धरमपुर थाना पिलुवा जनपद एटा।बरामदगी-01.02 साड़ी व 01 ब्लाउज।02.4270/- रूपये नकद।03. 01 आधार कार्ड।पुलिस टीम-थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल मय टीम थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
Comments