कोहंडौर में समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने डीआरएम को घेरा

कोहंडौर में समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने डीआरएम को घेरा

प्रतापगढ 




30.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



कोहंडो़र में समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने डीआरएम को घेरा 




प्रतापगढ़। शुक्रवार को कोहंडो़र रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं को टटोलने के लिए आए डीआरएम लखनऊ मंडल एसके सपरा का वहां के ग्रामीणों और मुसाफिरों ने घेराव किया।उनकी मांग थी कि सीमेंट की साइडिंग बनने से प्रदूषण फैल रहा है। जिसका दुष्प्रभाव वहां के निवासियों की सेहत पर पड़ रहा है। लोग बीमार हो रहें हैं।मकूनपुर गांव में अंडरपास बनाने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया। डीआरएम ने उन्हें समस्या के निदान का भरोसा दिया है। प्रतापगढ़ में पहुंचे डीआरएम को लाबी में तमाम खामियां मिली। नए फुट ओवर ब्रिज में दिव्यांग,बुजुर्ग,महिला यात्रियों की अनदेखी किए जाने का भी मामला गरमाया।दृष्टि यान से निरीक्षण पर निकले डीआरएम जब खुंडौर स्टेशन पहुंचें तो ग्रामीणों का उनका ध्यान वहां पर बनाई गई साइडिंग की तरफ आकृष्ट कराया। उनका आरोप है कि यहां पर आने उतरने चीजें जैसे कंक्रीट, गिट्टी, कोयला इत्यादि से प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। नहर वाला गेट बंद हो जाने से नरहरपुर और मकुनपुर समेट दर्जन भर से अधिक गांव का रास्ता बंद हो गया। इसके लिए ग्रामीणों ने अंडर पास बनाने की मांग अरसे से करते चले आ रहे हैं। डीआरएम सपरा को भी उन्होंने अंडर पास के लिए ज्ञापन दिया है। स्टेशन पर बिजली, पानी और पुल की समस्या डीआरएम को देखने को मिली।दिव्यांगों के लिए प्रतापगढ़ में बनेगी लिफ्ट: डीआरएम 

सरकारें आई गई, ट्रेन मुसाफिरों के लिए वायदे भी किए गए। खासकर दिव्यांग बुजुर्ग और महिलाओं को प्लेटफार्म पर जाने की सुविधा का लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। नया पुल ने भी उन्हें निराश किया है।एक्सलेटर तो लग नहीं सका।अब डीआरएम एस के सपरा प्रतापगढ़ में लिफ्ट लगाने की बात कहकर एक बार फिर से यहां के लोगों का दिल बहला गए। लाबी का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि प्लेटफार्म पर लिफ्ट और रैम्प दोनो की सुविधा रहेगी। पूर्व सांसद हरिवंश सिंह ने यहां के दिव्यांग मुसाफिरों के लिए एक्सलेटर मंजूर कराया था। वह कहां गया। इस सवाल पर डीआरएम कन्नी काट गए।उन्होंने 81 नम्बर गेट पर बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज के शीघ्र निर्माण का भरोसा दिलाया।सीनियर डीएसएम थ्रेट राहुल ने शुलभ शौचालय चालू कराने का निर्देश दिया है। इस दौरान प्रभारी एसएस शमीम,सीएमआई ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव, सीआईटी राकेश सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ सीपी सिंह, एसओ पप्पू यादव,सुपरवाइजर भरत यादव समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *