पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, परिजनों में कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 March, 2022 21:32
- 527

प्रतापगढ
28.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत,परिजनों में कोहराम
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के नैदी रायगढ़ निवासी संतराम यादव (40 )पुत्र रामप्यारे यादव राजगीर का काम करता था ! सोमवार को सुबह करीब 10 बजे साइकिल से काम करने के लिए महेशगंज बाजार जा रहा था।जैसे ही वह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के आगे पहुंचा था कि तभी सड़क किनारे खड़ी एक मालवाहक वाहन पर बैठे ड्राइवर ने अपना गेट खोला तो वह उसकी चपेट में आकर सड़क किनारे पलट गया।तब तक सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।जिससे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे महेशगंज सीएचसी ले गए जहां से उसे कुंडा सीएचसी रेफर कर दिया गया।कुंडा सीएचसी में हालत गंभीर देख उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया।जब परिजन उसे प्रयागराज ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।बाद में परिजन शव लेकर महेशगंज थाना आए तो पुलिस ने पंचनामा कर शव पीएम के लिए भेज दिया।मृतक संतराम के तीन बेटियां और एक बेटा है।जिनकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
Comments