सामुदायिक शौचालयो के निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण करायें--डीएम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 December, 2020 18:10
- 467

प्रतापगढ
30.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण करायें-डीएम
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने गतवर्ष के बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुये कहा कि ग्राम पंचायतों में जो शौचालय निर्माण का कार्य पूर्व में कराया गया था उसकी जियो टैगिंग की कार्यवाही की जा चुकी है। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद की ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है जिनमें कई ग्रामसभाओं में सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है जिनकी जियो टैगिंग करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन-जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है उसे गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये जिससे आमजन को सुविधा प्राप्त हो सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये नही तो सम्ब्न्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। स्वच्छाग्रहियों के भुगतान पर समीक्षा की गयी तो जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छाग्रहियों का भुगतान लम्बित है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन स्वच्छाग्रहियों का 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाये, इसमें लापरवाही न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments