सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शराब माफियाओ के विरूद्ध कार्रवाई की किया मांग

प्रतापगढ
29.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की किया मांग
प्रतापगढ में सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएम को पत्र लिख कर शराब माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के साथ ही गलत तरीके से अर्जित किये गए धन से चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किये जाने का अनुरोध किया है। समाज सुधार समिति के अध्यक्ष एसपी सिंह ने सीएम को पत्र भेज कर अवगत कराया है कि गत माह प्रतापगढ जनपद में नकली व जहरीली शराब के सेवन से दर्जन भर लोगो की मौत हो गयी थी।शासन के कड़े रुख के बाद पुलिस ने अवैध शराब फैक्टी का पर्दाफाश करते हुए 10 करोड़ से अधिक कीमत की नकली शराब बरामद किया था।इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्र से लाखों की नकली शराब बरामद की गई थी।यही नही कई सरकारी ठेकों से भी नकली शराब बरामद हुई थी।सरकारी ठेकों से नकली शराब बेचे जाने से यह स्पस्ट होता है कि विभागीय लोगो की मिली भगत से यह गोरखधंधा चल रहा था।पुलिस ने विभिन्न थानों में दो दर्जन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट तो दर्ज कर लिया किन्तु अधिकांश लोग खुलेआम विचरण कर रहे है।जबकि मुख्यमंत्री स्वयं ऐलान किये थे कि मौत के सौदागरों के विरुद्ध रासुका व गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही की जाएगी।स्थानीय प्रशासन रासुका व गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही करने को कौन कहे उनकी गिरफ्तारी करने में हाफ रही है।पत्र में उन्होंने स्मरण कराते हुए अनुरोध किया है कि शराब माफियाओ को तत्काल गिरफ्तार व अवैध तरीके से अर्जित किये गए धन से बनाई गई चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया जाय जिससे लोगो मे गलत कार्य करने से शासन-प्रशासन का भय बना रहे।
Comments