चमरूपुर शुक्लान में गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह का किया जायेगा आयोजन

प्रतापगढ
23.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चमरूपुर शुक्लान में गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह का किया जाएगा आयोजन
प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के चमरूपुर शुक्लान गाँव में राजेश तिवारी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया शिक्षक, साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा.अरुण कुमार रत्नाकर ने गांव के गरीब कन्याओं की शादी निःशुल्क कराने का मुद्दा उठाया।बैठक में डा.रत्नाकर की बात पर गहन चिन्तन किया गया और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में गांव के गरीब कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा जिसका खर्च गांव के सामाजिक कार्यकर्ता उठायेंगे।बैठक को सम्बोधित करते हुए राजा मौर्य ने कहा कि गरीब कन्याओं की शादी में योगदान देना पुण्य का कार्य है।राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में तन, मन, धन से सहयोग करने की बात कही।डा.अरुण कुमार रत्नाकर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कन्या दान सर्वोत्तम दान है और इसमें हरसंभव मदद दिया जाएगा।अध्यक्षता श्रीकान्त शुक्ल ने किया। बैठक में तुलसीराम मिश्र, जगत तिवारी, बब्बन शुक्ल, वीरेंद्र सोनी, महादेव, प्रदीप सरोज आदि मौजूद रहे।
Comments