किशोरी के अपहरण के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज

किशोरी के अपहरण के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ 


14.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



किशोरी के अपहरण के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज 



प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने किशोरी के अपहरण को लेकर पांच आरोपियों के खिलाफ अभियोग  दर्ज किया है। कोतवाली के बाबूतारा सगरा सुंदरपुर निवासी एक व्यक्ति  ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती ग्यारह मई की आधी रात गांव के अरबाज, फारूख, सारूख तथा फैयाज व इटौरी की जुबैना उसकी सोलह वर्षीया बेटी को साजिश कर भगा ले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अरबाज समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने बीती बारह मई को रानीगंज अजगरा बाजार से अपहृता सेजल 17 के अपहरण को लेकर गुरूवार की रात केस दर्ज किया है। पीडिता की मां विमला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग  दर्ज किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *