मतदान कार्मिक किसी भी प्रत्याशी से कोई बातचीत एवं समन्वय न करें और न ही उनसे कोई खाद्यन्न सामग्री ले---जिलाधिकारी

प्रतापगढ
18.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतदान कार्मिक किसी भी प्रत्याशी से कोई बातचीत एवं समन्वय न करे और न ही उनसे कोई खाद्यान्न सामग्री ले-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डा0 नितिन बंसल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आज पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल विकास खण्ड लक्ष्मणपुर, विकास खण्ड लालगंज एवं विकास खण्ड सदर के अन्तर्गत पोलिंग पार्टी स्थल पीबी डिग्री कालेज प्रतापगढ़ सिटी का भ्रमणशील रहकर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि कुछ मतदान कार्मिक पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर पहुॅचे नही है जिस पर कड़ी नाराजगी जतायी और वहां पर उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी मतदान कार्मिक नही आये है उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि पोलिंग पार्टियों को जल्द से जल्द उनके पोलिंग बूथ के लिये रवाना किया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही कदापि न बरती जाये। जिलाधिकारी ने इस दौरान बताया है कि सभी पोलिंग पार्टियों की रवानगी 17 ब्लाकों से करायी जा रही है, दिनांक 19 अप्रैल को 3768 बूथों पर मतदान किया जायेगा। पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है, न्याय पंचायतवार 190 से ज्यादा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। उन्होने बताया है कि जो पीसीएस रैंक के अधिकारी है उनको ब्लाक लेवल पर तैनाती की गयी है तथा जो एडीएम लेवल के अधिकारियों को एडिशनल एसपी के साथ तहसील लेवल पर तैनाती की गयी है। उन्होने बताया है कि 245 अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाये गये है जहां पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है। मतदान के दिन सुरक्षा के दृष्टिगत 40 से अधिक ऐसे मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है जहां पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वह अपने मतदान केन्द्रों पर ही मौजूद रहे, गांव के व्यक्ति से जो प्रधान पद का प्रत्याशी है या किसी अन्य पद का प्रत्याशी हो उनके साथ कोई बातचीत न करें, समन्वय न करे और न ही उनसे कोई खाद्यान्न सामग्री ले। जनपद प्रतापगढ़ अति संवेदनशील जनपदों में है इसलिये हमें मतदान हेतु अधिक फोर्स भी मिली है और हर एक केन्द्र पर फोर्स की व्यवस्था की गयी है। मतदान के दिन सभी पोलिंग बूथों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा। मतदान कार्मिकों को सेनेटाइजर, ग्लब्स, हैण्डवास, मास्क की उपलब्धता करायी गयी है। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि मतदान के दिन सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें, अपने-अपने बूथों पर मास्क लगाकर जाये क्योंकि कोविड को प्रकोप बढ़ रहा है इसलिये अपनी सुरक्षा करना भी अनिवार्य है, लोकतंत्र के इस त्योहार में सभी मतदाता सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
Comments