पैसे के लेनदेन में लाठी डंडे से पीट कर एक की हत्या, एक गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 April, 2021 18:44
- 480

प्रतापगढ
09.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पैसे के लेनदेन में लाठी डंडे से पीट कर एक की हत्या, एक गंभीर
आज दिनांक 09.04.2021 को सुबह करीब समय 07ः30 बजे थाना कन्धई पुलिस को थानाक्षेत्र के वारीखुर्द गांव के पास गेंहू के खेत में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि प्रथम पक्ष के शीतला सरोज पुत्र रामशरण सरोज नि0 बारीखुर्द थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ आदि के द्वारा द्वितीय पक्ष के निर्मल पाण्डेय पुत्र हरिहर पाण्डेय उम्र करीब 35 वर्ष नि0 रठवत थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ व अनुराग सिंह पुत्र स्व0 विजय सिंह उम्र करीब 28 वर्ष नि0 लाल डिग्गी शहर थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को पैसे के लेन देन को लेकर लाठी-डण्डों से मारपीटा गया। इस मारपीट में द्वितीय पक्ष के निर्मल पाण्डेय की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा अनुराग सिंह घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल को इलाज हेतु भेजवाया गया है तथा शव के पंचायतनामा/पोस्टमार्टम से सम्बन्धित कार्यवाही/अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments