इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में खिड़की काटकर घुसे चोरों ने नगदी सहित लाखों के सामान उड़ाए

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में खिड़की काटकर घुसे चोरों ने नगदी सहित लाखों के सामान उड़ाए

प्रतापगढ 



19.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में खिड़की काट कर घुसे चोरो ने नगदी सहित लाखो के सामान उड़ाये


प्रतापगढ जनपद के रानीगंज इलाकेे में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने पुलिस थाना से तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित स्टार इलेक्ट्रॉनिक दुकान से नकदी सहित लाखों का माल साफ कर दिया। घनी आबादी के बीचों बीच हुई इस घटना से व्यापारियों मेें असंतोष है।रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र रोजन अली ने रानीगंज नगर पंचायत के वाराणासी लखनऊ हाइवे पर पुरेगोलिया (लिल्हा) पर स्टार इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान खोल रखी है।प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार की शाम को वह दुकान बन्द कर घर चला गया।इसी खिडकी को काट कर चोर अंदर घुसे थे।शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान खोल अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। गल्ला टूटा पड़ा था ये देखकर उनके होश उड़ गए।दुकान के पीछे साइड से खिड़की की ग्रील को मसीन से काट कर चोर दुकान में घुस चोरी की घटना को अंजाम दिए।जानकारी जुटाने पर लगभग गल्ले में रखा 41700 रुपये नगद व दो से ढाई लाख रुपये कीमत सामान गायब मिले। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई।इस दरम्यान भारी संख्या में व्यापारी भी घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। थाना अध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच कर पड़ताल की। माना जा रहा है कि घटना को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस के हाथ अब तक खाली है। अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।पिछले 30 अक्टूबर को रानीगंज भरत मिलाप के दिन चोरो ने प्लान कर भारतीय स्टेट बैंक में लॉकर को काटने का प्रयास किया वही दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस के पकड़ से अभी दूर है वही दूसरी बड़ी घटना से पुलिस पर उठने लगे सवाल।खास बात ये है कि जिस स्थान पर दुकान स्थित है, उससे बमुश्किल 3 सौ मीटर की दूरी पर रानीगंज थाना है। बावजूद, किसी को भनक तक नहीं लगी। चोर ने पहले दुकान जिस बिल्डिंग में खिड़की के लोहे की रॉड को काट कर अंदर दाखिल हुआ और तसल्ली से घटना को अंजाम देने के बाद निकल गया। घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *