दुराचार के आरोपी की जांच में पुलिस ने स्टेशन की छानी खाक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 March, 2022 23:24
- 496

प्रतापगढ
29.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दुराचार के आरोपी की जांच में पुलिस ने स्टेशन की छानी खाक
प्रतापगढ़। युवती का रेप करने के बाद उसको दिल्ली ले जाकर बेंचने का प्रयास किया गया। युवती के इस संगीन आरोप की हकीकत खंगालने में जुटी पट्टी पुलिस सोमवार को पद्मावत एक्सप्रेस के लिए स्टेशन की खाक छानती रही। उसने स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात कर ट्रेन से संबंधित साक्ष्य जुटाए। उन्हें लेकर वह पट्टी लौट गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पट्टी महदहा इलाके की एक युवती का आरोप है कि कंजा गांव के एक युवक ने 18 मार्च 2021को उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे जबरन बेचने के लिए पद्मावत एक्सप्रेस से अपने एक साथी के साथ दिल्ली भेज दिया। वहां पर पुलिस ने उसे पकड़ा। परिजनों को फोन कर के बुलाया। युवती को उनके सुपुर्द किया। घर आने के बाद युवती की तहरीर पर पट्टी में युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मामले की पड़ताल सीओ पट्टी कर रहे हैं। जिसमें यह जानकारी करनी थी की 19 मार्च को पद्मावत एक्सप्रेस गई है की नहीं। इसकी पड़ताल करने के लिए पट्टी सीओ कार्यालय से भेजे गए सिपाही विजय यादव स्टेशन की खाक छानने के बाद सही जगह स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। एसएस शमीम अहमद से मिले। उनको सीओ का पत्र दिखाया। जांच में मदद मांगी। एसएस ने फौरन जांच कराई। सारे अभिलेख दिखवाया। पता चला है कि 19 मार्च को पद्मावत एक्सप्रेस दिल्ली गई है। पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
Comments