उ प्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 December, 2021 22:28
- 442

प्रतापगढ
24.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन,
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता योजना के अन्तर्गत ग्राम नौबस्ता, संसारपुर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में प्रदेश के उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य रमाशंकर शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार उपस्थित रहे। इस दौरान उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनायें आदि संचालित है, जिसका शिक्षित बेरोजगार लाभ उठाये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न योजनायें संचालित कर लाभान्वित कर रही है। मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में देश एवं प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव सहित ग्राम प्रधान व अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।
Comments