भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मनरेगा, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव मिलकर कर रहे खेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 May, 2022 22:59
- 667

प्रतापगढ
16.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मनरेगा, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव मिलकर कर रहे खेल
प्रतापगढ़।योगी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लाख दावे करती हुई नजर आ रही हो!लेकिन सरकार के ये सारे दावे जनपद प्रतापगढ़ के विकासखंड सण्डवा चंद्रिका के ग्राम बरेन्द्र में खोखले साबित हो रहे हैं।अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से लाखों का बंदरबांट किया जा रहा है।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) की शुरुआत बेरोजगार गरीबों के कल्याण के लिए की गई थी।लेकिन सरकार के विकास की यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।फर्जी जॉब कार्ड बनाकर गरीबों के हक की रकम अमीरों के हवाले कर दी गई!तो कहीं कागजों में विकास की गंगा बहाकर धन का गबन हुआ।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान बद्री प्रसाद जयसवाल द्वारा फर्जी जॉब कार्ड बनाकर पैसा निकाला जा रहा है जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा अपने बेटे मनीष कुमार व पुत्री सरिता और ग्राम पंचायत के विवेक कुमार व ऐसे कई अन्य लोगों के नाम से फर्जी जॉब कार्ड बनाकर भरपूर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि ऐसे बहुत से सारे जॉब कार्ड बनाए गए हैं जिनमें से कई लोग बाहर नौकरी कर रहे हैं तो कई लोग पढ़ाई कर रहे हैं।जांच की जाए तो ग्राम सभा में बड़ा घोटाला सामने आ जाएगा और उक्त ग्राम सभा में मनरेगा में किए जा रहे घोटाले का टीम गठित कर जांच कराकर भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करें जिससे सरकार के धन के दुरुपयोग पर अंकुश लग सके।बरेन्द्र ग्राम सभा निवासी रोहित कुमार जयसवाल ने अपने ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिला अधिकारी प्रतापगढ़,मुख्य विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतापगढ़ से शिकायत की है।देखना यह है कि ऐसे भ्रष्ट ग्राम प्रधान पर कब चलेगा योगी बाबा का बुलडोजर या फिर उच्च अधिकारी करेंगे मामले का लीपापोती।
Comments