निरीक्षण में एडी को जिला अस्पताल में मिली खामियां

निरीक्षण में एडी को जिला अस्पताल में मिली खामियां

प्रतापगढ 




13.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



निरीक्षण में एडी को जिला अस्पताल में मिली खामियां 



प्रतापगढ़।अपर निदेशक स्वास्थ प्रयागराज मंडल प्रयागराज डाक्टर विमलेंदु शेखर गुरुवार को राजा प्रताप बहादुर महिला और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। महिला अस्पताल में वाटर कूलर और अन्य व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।बता दें कि मुख्यमंत्री योगी की सरकार फार्म में है। खासकर चिकित्सा संबंधी सुविधाओं को पहले से बेहतर बनाने में उसके मंत्री कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहें हैं। मरीज को हर वो सुविधाएं मिलनी चाहिए जिसको सरकार मुहैया करा रही है। इसकी हकीकत खंगालने कुछ दिन पहले दौरे पर आए वन और पर्यावरण मंत्री डाक्टर अरूण कुमार सक्सेना ने अस्पतालों का दौरा किया था।उन्होंने कुछ चीजों में सुधार की बात कही थी। उसका फलोअप जानने आए अपर निदेशक स्वास्थ डाक्टर विमलेंदु शेखर ने महिला में ओटी, एसएनसीयू वॉर्ड देखा। उसके बाद सीएमएस डाक्टर रीना प्रसाद के साथ डाक्टर और स्टाफ की मीटिंग ली। जिसमें स्वास्थ योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया। पुरुष अस्पताल में मेडिसिन और बाल रोग विभाग को देखकर संतुष्ट नजर आए।लेकिन बाकी चीजें सही नहीं मिली। जिसमें उन्होंने सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ और सीएमएस,डाक्टर मनोज खत्री,डाक्टर अनिल गुप्ता समेत कई लोग मौजूद मिले।11 साल पुरानी यादें हुई ताजा--एडी बनकर जिस पुरुष अस्पताल का निरीक्षण करने डाक्टर विमलेंदु शेखर आए थे। कभी वो इसी अस्पताल में ईएमओ हुआ करते थे। वर्ष 2011 में इनका ट्रान्सफर हुआ।फिर स्किन विशेषज्ञ हुए। ग्यारह साल बाद एडी बनकर पहली बार अस्पतालों का निरीक्षण करने आए डाक्टर शेखर को पुरुष अस्पताल के इंतजाम काफी नहीं दिखे। उनका कहना था कि जो सुविधाएं महिला को दी गई है वही पुरुष अस्पताल को भी शासन से प्रदत्त है।लेकिन काम के मामले में महिला अस्पताल ने तरक्की की है।उन्होंने राष्ट्रीय सहारा को बताया कि हालांकि मेडिकल कॉलेज बन जाने से तरक्की के अवसर खुल गए हैं। ग्यारह साल बाद वे अपने पुराने ईएमओ साथी वर्तमान सीएमओ एके श्रीवास्तव, डाक्टर मनोज खत्री,डाक्टर अनिल गुप्ता से मिले तो पुरानी यादें ताजा हो गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *