किसानों की भूमिका होगी निर्णायक--करुण पांडेय

प्रतापगढ
26.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसानों की भूमिका होगी निर्णायक - करुण पांडेय
भारत देश कृषि प्रधान देश है, किसान ही देश की रीढ़ है, अन्नदाता कहा जाने वाला किसान आज देश में उपहास बनकर रह गया है, जिसका परिणाम मौजूदा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा, आने वाले समय में देश का किसान निर्णायक भूमिका निभाएगा।
उक्त बातें प्रतापगढ़ किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करुण पांडेय ( बिन्नू भईया) ने विकास खंड बाबागंज के धमोहन गांव में किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर आंदोलन के समर्थन में काला दिवस मनाते हुए किसानों को संबोधित करते हुए कही संचालन मीडिया प्रभारी अनुभव पांडेय ने किया। करुण पांडेय ( बिन्नु भईया ) ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि देश का अन्नदाता मौजूदा सरकार के निशाने पर है सरकार किसानों को कमोजर करके भारत देश के साथ धोखा कर रही है। किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। एकतरफ देश महामारी की मार झेल रहा है दूसरी तरफ किसान सरकार के अहंकार का मार झेल रहे हैं। 6 माह बीतने के बाद भी अभी तक हमारा अन्नदाता सड़कों पर बैठा है। तीन काले कानून के विरोध में किसानों को कड़कती धूप, तूफान में सड़कों पर अपना समय गुजारना पड़ रहा है। किसान कांग्रेस सरकार से मांग करती है तीनों कानून वापस लेकर किसानों को सम्मान
सहित घर वापसी कराएं। गोष्ठी में राकेश गौतम, सुरेंद्र गौतम, पीयूष पांडेय , लईक अहमद, रामरूप ओझा, शिवभूषण मिश्रा, गोविंद सरोज, दीपक यादव, सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
Comments