अनुपस्थित मतदान कार्मिक 04 फरवरी को अवश्य प्रशिक्षण प्राप्त करें --जिला निर्वाचन अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 February, 2022 19:22
- 499

प्रतापगढ
03.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनुपस्थित मतदान कार्मिक 04 फरवरी को अवश्य प्रशिक्षण प्राप्त करें-जिला निर्वाचन अधिकारी
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कुल 53 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये जिनमें अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ के 02, ग्राम्य विकास 01, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 02, बैंक के 09, प्राविधिक शिक्षा के 01, बेसिक शिक्षा के 25 व माध्यमिक शिक्षा के 13 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने समस्त अनुपस्थित मतदान कार्मिको को सचेत करते हुये कहा है कि वह दिनांक 04 फरवरी को प्रशिक्षण स्थल पर पहुॅचकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु उनके विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को संसूचित किया जायेगा।
Comments