रखहा बाजार में युवक को गोली मारकर मृत्यु कारित करने की घटना से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 December, 2021 23:45
- 457

प्रतापगढ़
03.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रखहा बाजार में युवक को गोली मारकर मृत्यु कारित करने की घटना से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में जनपद के थाना कंधई पुलिस व स्वाट टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना कंधई के मु0अ0सं0 310/2021 धारा 302, 307, 34, 120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित व 25,000/- रू0 के इनामिया अभियुक्त तनवीर पुत्र मो0 शब्बीर निवासी ग्राम आममऊ ककहरा थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के ओझला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 01.09.2021 को थाना क्षेत्र कन्धई के रखहा बाजार में मैंने और मेरे दो साथियों ने 02 व्यक्तियों को गोली मारी थी, जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी व एक व्यक्ति घायल हो गया था।नोट- घटना के संबंध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 310/2021 धारा 307, 302, 34, 120बी भादवि पंजीकृत किया गया था एवं इस मुकदमें से संबंधित अन्य दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-तनवीर पुत्र मो0 शब्बीर निवासी ग्राम आममऊ ककहरा थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम-निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह मय हमराह थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 अमरनाथ राय मय टीम जनपद प्रतापगढ़।
Comments