मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 November, 2021 15:01
- 444

प्रतापगढ
12.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत विकास खण्ड सांगीपुर में 89, सदर में 79, मंगरौरा में 78, कालाकांकर में 74, लक्ष्मणपुर में 48, गौरा में 31, सण्ड़वा चन्द्रिका में 22, बाबा बेलखरनाथधाम में 20, शिवगढ़ में 19 आवेदन पत्र लम्बित है। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास खण्डों में जो भी आवेदन पत्र लम्बित है उसका ज्यादा से ज्यादा सत्यापन कराया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी लोगों को न होने पर लाभार्थी वंचित रहे जाते है इसलिये इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें जिससे पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। बैठक में जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments