विपक्षियों के मंसूबे नहीं होने पाएंगे कामयाब --अशफाक अहमद

विपक्षियों के मंसूबे नहीं होने पाएंगे कामयाब --अशफाक अहमद

प्रतापगढ 



21.01.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



विपक्षियों के मंसूबे नहीं होने पाएंगे कामयाब--- अशफाक अहमद 


 

 विपक्षियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे उनके फरेब वदोगले चरित्र जनता के सामने उजागर हो जाएंगे उपरोक्त बात आज विश्वनाथगंज विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान बहुजन समाज पार्टी के घोषित विश्वनाथगंज विधानसभा के प्रत्याशी अशफाक अहमद ने कही। श्री अहमद ने दो टूक शब्दों में कहा कि जनता की सेवा करना हमारा लक्ष्य है और विश्वनाथगंज विधानसभा का चौमुखी विकास भी हमारा सपना है और उसको पूरा करने के लिए मेरे परिवार और मैंने स्वयं विगत कई वर्षों से इस विधानसभा में संघर्ष कर रहा हूं और अंतिम सांस तक संघर्ष करता रहूंगा इसी कड़ी में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मांधाता ब्लॉक का प्रतिनिधित्व परिवार को मिला है पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ विकास को गति देने का काम कर रहा हूं और आगे आने वाले समय में भी विश्वनाथ गंज की जनता जिस प्रकार से भरपूर समर्थन दे रही है उससे अब वह दिन दूर नहीं कि विश्वनाथगंज विधानसभा का  चौमुखी विकास हो इसके लिए संकल्पित है विपक्षी तरह-तरह के वीडियो तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने का कार्य कर रहे हैं जिसको जनता भली-भांति जानती है कि यह एक साजिश और दुष्प्रचार का हिस्सा है जनता हाथी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर 27 फरवरी को इसका बदला ले लेगी और बसपा सुप्रीमो की विश्वनाथगंज ही नहीं प्रदेश में सरकार बनाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *