उपजिलाधारी कुण्डा कब करायेंगे तालाब को कब्जा मुक्त
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 April, 2022 15:12
- 479

प्रतापगढ़
16.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उपजिलाधिकारी कुंडा कब कराएंगे तालाब को कब्जा मुक्त
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील के बिहार ब्लॉक के कर्माजीत पट्टी गांव के गाटा संख्या 355 और 356 है,उपजिलाधिकारी कुंडा के आदेश के बाद भी तालाब की भूमि पर कब्जा नहीं हटा रहे कुछ ग्रामीण जल स्तर की भी बढ़ सकती है शिकायत मुख्यमंत्री जी के आदेशों का कब होगा अनुपालन और कब खाली होगा तालाब पर किया गया अतिक्रमण,कुंडा तहसील के बिहार ब्लॉक के कर्माजीत पट्टी ग्राम सभा में हुआ तालाब की भूमि पर कब्जा हुई शिकायत के मामले मे आया बड़ा खेल जो उपजिलाधिकारी कुंडा के आदेश के बाद भी नहीं लिया जा रहा मामले को संज्ञान।अब देखना है कि उपजिलाधिकारी कुंडा के स्वयं के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे राजस्व कर्मी हुआ तालाब पर कब्जा या तालाब कब होगा कब्जा मुक्त या मामले को छोड़ दिया जाएगा,मुख्यमंत्री जी के आदेश भी होगा हवा हवाई,उपजिलाधिकारी कुंडा द्वारा मामले को संज्ञान लेकर तालाब पर लोगों द्वारा कब्जा की भूमि को बचा पाते हैं या लोग द्वारा अतिक्रमण ही बना रहेगा।
Comments