विक्रम सिंह स्मारक अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रयागराज की टीम मारी बाजी

प्रतापगढ
04.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विक्रम सिंह स्मारक अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रयागराज की टीम ने मारी बाजी
प्रतापगढ जनपद के बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के अंतर्गत स्वर्गीय विक्रम सिंह स्मारक अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के उदघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में उतर प्रदेश शासन के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडेय द्वारा शुक्रवार को किया गया । जिसमें कई जिलों के टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आखिरी और फाइनल मुजफ्फरनगर व प्रयागराज के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें प्रयागराज की टीम ने बाजी मारकर फर्स्ट प्राइज को अपने कब्जे में कर लिया। कार्यक्रम के आयोजक रोशन सिंह, अनिल सिंह, अमित सिंह व संरक्षक बाबा बेलखरनाथ धाम के मंडल अध्यक्ष लवलेश पांडेय महामंत्री हनुमान त्रिपाठी, अखिलेश मिश्र सहित तमाम सहयोगी गण उपस्थित रहे।
Comments