राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने जिला चिकित्सालय, मलिन बस्ती, कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने जिला चिकित्सालय, मलिन बस्ती, कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

प्रतापगढ 




07.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




राज्य मंत्री डा0 अरूण कुमार सक्सेना ने जिला चिकित्सालय, मलिन बस्ती, कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण 




प्रतापगढ़। वन, पर्यावरण, जन्तु, उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने जिला चिकित्सालय, मलिन बस्ती सहोदरपुर पूर्वी, कान्हा गौशाला, प्राथमिक विद्यालय सदर बाजार, सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील, पर्यावरण पार्क का निरीक्षण किया एवं विकास भवन सभागार में विकास कार्यो एवं कानून वयवस्था की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण मंत्री जी ने मरीजों को फल वितरण किया तथा मरीजों से उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मंत्री जी ने कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया, प्रभारी कन्ट्रोल रूम द्वारा बताया गया कि कन्ट्रोल रूम में कुल 12 कार्मिक तथा 10 टेलीफोन लाइने लगायी गयी है, चौबीस घंटे यह कन्ट्रोल रूम संचालित किया जाता है। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वर्तमान समय में कोविड वैक्सीनेशन तथा टीवी के मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मलिन बस्ती सहोदरपुर पूर्वी के निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त की, उन्होने लाभार्थियों से आवास योजना में किसी तरह के धन लेने की बारे में पूछा तो लाभार्थी द्वारा बताया गया कि आवास हेतु कोई भी धनराशि की मांग नही की गयी है। कान्हा गौशाला बराछा के निरीक्षण में मंत्री जी ने गौशाला में लगे हुये गोबर प्लान्ट के संचालन को देखा, अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्लान्ट द्वारा उत्पादित गैस से यहां की प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था की जाती है। मंत्री जी ने वर्मी कम्पोस्ट की व्यवस्था सुचारू रूप से किये जाने का निर्देश दिया ताकि गोबर का व्यवसायिक उपयोग किया जा सके तथा गौशाला आत्मनिर्भर बन सके। प्राथमिक विद्यालय सदर बाजार के निरीक्षण मंत्री जी ने विद्यालय के नव-नामांकित 50 बच्चों को पेंसिल, बाक्स, कापी तथा किताबें वितरित की गयी। मंत्री जी ने निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा नामांकन से छूटा न रह जाये, अभियान चलाकर बच्चों का विद्यालय में शत् प्रतिशत नामांकन करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में मंत्री जी उपस्थित हुये तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की सभी योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ जनता को दिलवाया जाये, ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता जैसे लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी के स्तर पर जारी होने वाले प्रमाण पत्रों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, वरासत, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र आदि पूरी पारदर्शिता से एवं समयबद्ध रूप से जारी किये जाये जिनके लिये सामान्य नागरिकों को तहसील या ब्लाक का बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। मंत्री जी ने चिलबिला स्थित पर्यावरण पार्क का निरीक्षण किया तथा वन विभाग के अधिकारियों को पर्यावरण पार्क के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मा0 सांसद संगम लाल गुप्ता, मा0 विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, मा0 विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।मंत्री जी ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री जी ने परियोजनाओं के निर्माण तथा निराश्रित गोवंश गोशाला, स्कूल चलो अभियान, स्कूल में अध्यापकों की उपस्थिति, नगरीय क्षेत्रों मे साफ-सफाई, पेयजल, अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, आक्सीजन प्लान्ट, आयुष्भान भारत, सीएचसी एवं पीएचसी पर डाक्टरों की उपस्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, जल जीवन मिशन, गेहूॅ खरीद, डीजी शक्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह, पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण, पुष्टाहार वितरण, वृक्षारोपण, विद्युत आपूर्ति, महिला अपराध एवं माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, उज्जवला योजना आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि वृद्धावस्था, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण के कार्य में तेजी लायी जाये ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी पेंशन से वंचित न रहे और शीघ्र ही उन्हें पेंशन की धनराशि प्राप्त हो। मंत्री जी ने जनपद के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था पर सन्तोष व्यक्त करते हुये कहा कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में और प्रगति लायी जाये। मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को पहुॅचाया जाये, योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू किया जाये तथा समयबद्ध रूप से परियोजनाओं को पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने मा0 मंत्री जी को आश्वस्त किया कि सभी अधिकारी शासन की मंशानुरूप कार्य करेगें तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। मा0 मंत्री जी के दिशा निर्देशों का शत् प्रतिशत सभी अधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करेगें। बैठक में मा0 सांसद संगम लाल गुप्ता, मा0 विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, मा0 विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *