घरेलू तथा बाहरी दोनों मोर्चे पर कमजोर तथा गैर जिम्मेदार है बीजेपी सरकार --प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़
28.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घरेलू व बाहरी दोनों मोर्चे पर कमजोर तथा गैरजिम्मेदार है बीजेपी सरकार- प्रमोद तिवारी
सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार को डीजल एवं पेट्रोल के दामों मे लगातार बढोत्तरी के लिए पूरी तरह गैरजिम्मेदार करार दिया है। गुरूवार को यहां पहुंची प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता मे श्री तिवारी ने कहा कि चीन जहां अपनी भौगोलिक आक्रामकता के चलते अपने नये सैनिक अधिकार कानून से तनाव का वातावरण बनाये हुए है। वहीं पाकिस्तान की सीमा के राज्य कश्मीर मे भी आतंकी गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश मे मोदी तथा योगी की सरकार मे जहां आंतरिक कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर है वहीं उन्होनें मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते वैदेशिक कूटनीति मे भी कमजोरी को देश के लिए चिंताजनक करार दिया। श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने के साथ अर्थव्यवस्था के क्षेत्र मे भी लगातार गिरावट के लिए जबाबदेह है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अपने चंद पूंजीपति मित्रों के हित को बढावा देने मे आम जनता की तकलीफ तथा देश के विकास के ढांचे को कमजोर बनाने के प्रति भी पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना साबित हो रही है। श्री तिवारी ने रामपुरखास मे प्रतिज्ञा यात्रा की जोरदार सफलता के जबाब मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की मजबूत संगठन क्षमता व क्षेत्रीय विकास को लेकर सराहनीय नेतृत्व का श्रेय दिया।
Comments