ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के मिलीभगत से जारी है भ्रष्टाचार

प्रतापगढ
05.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से जारी है भ्रष्टाचार।
प्रतापगढ जनपद के बाबागंज ब्लाक की ग्राम पंचायत सलेमपुर ददौरा में प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने मचाई लूट।नहर विभाग की नाली तोड़कर उसी ईंट को लगाया गया खड़ंजा में। ग्रामीणों की शिकायत को बीडीओ बाबागंज ने किया नजर अंदाज ।यही नहीं गांव में सार्वजनिक शौचालय निर्माण में भी भारी की गयी भारी अनियमितता। पीली ईंट और घटिया सामाग्री का किया गया उपयोग । प्रधान राम प्रताप यादव की मौत के बाद हुए उप चुनाव में उनकी बहू लालती यादव हुई थीं निर्वाचित। निर्वाचन के बाद से ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में चल रहा है खेल।भारत स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों के निर्माण में भी धनराशि का किया गया है बंदरबांट।योजनाओं के बंदरबाट में अधिकारियों की रहती है मिलीभगत। शिकायत करने पर भी नहीं होती कोई कार्यवाही।
Comments