समर्थकों ने उत्साह के साथ मनाया राजा भइया के जुड़ाव बेटों का 20वां जन्मदिन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 May, 2022 23:32
- 509

प्रतापगढ
05.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समर्थकों ने उत्साह के साथ मनाया राजा भइया के जुड़वां बेटों का 20 वां जन्मदिन
प्रतापगढ़।जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के जुड़वां बेटों बृजराज सिंह और शिवराज सिंह का समर्थकों ने बड़े उत्साह के साथ 20 वां जन्मदिन मनाया।प्रतापगढ जनपद के कुंडा तहसील क्षेत्र के सरांय कीरत ग्रामसभा की प्रधान सरूपा देवी,भदरी प्रधान प्रतिनिधि अरुणेश प्रसाद,रैयापुर प्रधान काशी प्रसाद पटेल आदि समर्थकों ने राजा भइया के दोनों बेटों के 20 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर अच्छे स्वस्थ,लम्बी उम्र और उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश उर्फ़ बच्चा यादव,राकेश कुमार यादव(गुरु जी),रामलाल पटेल(क्षेत्र पंचायत सदस्य),विनोद सिंह,शिवराज सिंह,रवि यादव,राजकुमार सिंह,शिवकुमार सरोज(अधिवक्ता),दिलीप सिंह, पप्पू सिंह,जनार्दन सिंह,दीपक सिंह,शिवकुमार यादव,मूलचंद्र जायसवाल,संदीप साहू,जगलाल प्रजापति,हरकेश यादव आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments