अधिवक्ता नहीं जोत,बो पा रहा है अपनी जमीन, किया पुलिस से शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 December, 2021 21:23
- 537

प्रतापगढ
25.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिवक्ता नहीं जोत, बो पा रहा है अपनी जमीन,किया पुलिस से शिकायत
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के शहाबपुर गांव निवासी अधिवक्ता श्वेतांकर त्रिपाठी ने खेत मे विपक्षी द्वारा जोताई बुआई न कर पाने के मामले मे कोतवाली मे दिए प्रार्थना पत्र।
कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के शहाबपुर गांव निवासी श्वेतांकर त्रिपाठी कुण्डा तहसील मे अधिवक्ता है।अधिवक्ता श्वेतांकर त्रिपाठी ने कोतवाली मे दिए प्रार्थना पत्र मे बताए कि उनका खेत गाटा संख्या474 शहाबपुर मे है। जिसकी जोताई बुआई दबंगों द्वारा नहीं कर पा रहे है।अधिवक्ता श्वेतांकर त्रिपाठी ने बताया कि सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहाँ स्थायी निषेधाज्ञा का वाद प्रस्तुत किया है।जिसमें विपक्षीगण को भूमि मे अवैध हस्तक्षेप से रोका गया है।
Comments