डिफेन्स ऑक्सपो बहुत अच्छे से निपटा इसकी देंन है पुलिस ब्रीफ़िंग
                                                            prakash prabhaw news
लखनऊ।
11.06.2020
रिपोर्ट , इज़हार अहमद /शादाब आलम 
डिफेन्स ऑक्सपो बहुत अच्छे से निपटा इसकी देंन है पुलिस ब्रीफ़िंग -जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था नवीन अरोरा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर गुरुवार को जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने पुलिस ब्रीफ़िंग की और पुलिस के कर्मचारियों को  दिशा निर्देश दिए इसके अलावा धरना प्रदर्शन को लेकर ब्रीफ भी किया।  
जबसे कमिश्नरेट बना है हम लोग कोशिश कर रहे है कि पुलिस की ब्रीफिंग लगातार होती रहे। जब डिफेन्स ऑक्सपो चल रहा था तब हम लोग बैरियर बैरियर जा कर ड्यूटी पॉइंट चौराहे चौराहे जा कर ब्रीफ कर रहे थे और ट्रैफिक पुलिस को अलग से ब्रीफ कर रहे थे। 
उसका नतीजा ये था कि डिफेन्स ऑक्सपो बहुत अच्छे से निपटा इसके साथ हम लोग मॉक ड्रिल करते है कि पुलिस किस तरह से हमेशा तैयार रहती है किसी भी परिस्थितियों से निपटे के लिए ।
हम लोग हर परिस्थिति के लिए तैयार रख सके इसी क्रम में धरना प्रदर्शन जो लखनऊ में लगातार संभावित है प्रस्तावित है हो रहे है उनको देखते हुए पूरी पुलिस फोर्स को ब्रीफिंग दी जा रही है और इसको रिहल्सल के तौर पर भी देख रहे है की कल को कोई बड़ा कार्यक्रम होता तो क्या लखनऊ कमिसनरेट पुलिस इसके तैयार है।   
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments