प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं एवं युवतियों को 06 जाबरोल्स का दिया जायेगा प्रशिक्षण

,प्रतापगढ
27.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं एवं युवतियों को 06 जॉबरोल्स का दिया जायेगा प्रशिक्षण
जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा अवगत कराया है कि भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिग्त रखते हुये प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 में पूर्व कौशल को मान्यता प्राप्त (आरपीएल) में 07 दिवसीय प्रशिक्षण एवं ब्रिज को के तहत इच्छुक एवं पात्र युवाओं/युवतियों को निःशुल्क 01 माह का प्रशिक्षण एवं 02 माह की पीएचसी/सीएचसी/गवर्नमेंट हास्पिटल स्तर पर आन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण 06 जॉब रोल प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने 6 जॉब रोल के बारे में बताया है कि इमरजेन्सी मेडिकल टेक्नीशियन-बेसिक योग्यता इण्टर साइंस, जर्नल ड्यिटी एसिसटेन्ट (जीडीए) योग्यता हाईस्कूल पास, जीडीए-एडवान्सड (क्रिटिकल केयर) योग्यता हाईस्कूल पास, होम हेल्थ आइडे योग्यता हाईस्कूल पास, मेडिकल इक्विपमेन्ट टेक्नोलॉजी एसिसटेन्ट तथा फ्लेबोटोमिस्ट योग्यता इण्टर साइंस है। उन्होने बताया है कि 18 से 35 वर्ष के इच्छुक अभ्यर्थी योजना का लाभ उठाने हेतु वेबसाइट http://skillindia.nsdcindia.org पर पंजीकरण कराना होगा। अधिक जानकारी के लिये जिला एमआईएस प्रबन्धक कौशल विकास मिशन मोबाइल नम्बर 7991200233 पर एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई कौशल विकास मिशन कक्ष सं0-31 विकास भवन प्रतापगढ़ पर सम्पर्क कर सकते है।
Comments