आंतरिक सुरक्षा तथा चीन द्वारा थोपे जा रहे सीमा तनाव पर मोदी सरकार गैर जिम्मेदार-- प्रमोद तिवारी

आंतरिक सुरक्षा तथा चीन द्वारा थोपे जा रहे सीमा तनाव पर मोदी सरकार गैर जिम्मेदार-- प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़ 




15.01.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




आंतरिक सुरक्षा तथा चीन द्वारा थोपे जा रहे सीमा तनाव पर मोदी सरकार गैरजिम्मेदार-प्रमोद तिवारी






प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने देश की आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र मे भी मोदी सरकार पर गैरजिम्मेदारानापन का तीखा हमला बोला है। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्वलंतशील हिस्सों मे आईईडी विस्फोटक बरामदगी को बेहद चिंताजनक ठहराते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री राज्यो मे हो रहे चुनावो मे सत्ता संग्राम को प्राथमिकता देने के बजाय आंतरिक तथा सीमा सुरक्षा के क्षेत्र मे संवैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति कतई लापरवाह न हों। शनिवार को रामपुरखास के एक दिवसीय दौरे पर लालगंज पहुंचे मीडिया से मुखातिब होते श्री तिवारी ने कहा कि एक तरफ चीन लददाख और गलवान घाटी सीमा क्षेत्र मे आवांछित हरकतों से बाज नही आ रहा है। दूसरी तरफ चीन भारत के पडोसी श्रीलंका मे भी अपनी बेजां उपस्थिति से देश की सम्प्रभुता को लेकर छिपकर खतरनाक खेल खेलने से परहेज नही कर रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की अक्षमता से जनता थोक मंहगाई मे लगातार बढोत्तरी के सूचकांक से चिन्तित नजर आ रही है। उन्होने कहा कि पिछले तेईस महीने मे खाद्यान्न पदार्थो मे मंहगाई आठ गुना ज्यादा बढ़ गयी है। वहीं दूसरी तरफ प्रमोद तिवारी ने विदेशी मुद्रा भण्डार मे भी घटोत्तरी को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती कहा है। चीन का जिक्र करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि एक तरफ तो चीन भारतीय भूभाग के अधिकृत हिस्सों का नाम बदलकर वैश्विक चुनौती दे रहा है। दूसरी तरफ आश्चर्य है कि मोदी सरकार के संरक्षण मे चीन से रिकार्ड कारोबार जारी है। उन्होने कहा कि सीमा पर तनाव के बावजूद भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय कारोबार 43.30 फीसदी से भी ज्यादा है। श्री तिवारी ने कहा कि यह तब और सवालिया घेरे मे आ जाता है जब चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 69.4 प्रतिशत बढ़ गया। उन्होनें कहा कि सरकार की गलत अर्थनीति के चलते बैंको का कर्ज लगातार बढ़ रहा है। वहीं श्री तिवारी ने कोरोना की तीसरी लहर मे भी लगातार भयावह स्थिति को भी सरकारी लापरवाही का नतीजा कहा है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि ओमीक्रॉन की संक्रामकता बढ़ने के बीच भी स्थानीय स्तर पर इसे नियंत्रित करने और जांच बढाने की आवश्यकताओं पर केंद्र व यूपी सरकार खरी नही उतर रही है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि पिछले कोविड-19 मे हुई निर्दोष मौतों से भी सरकार सबक नही ले रही है और वर्तमान समय मे भी महामारी से हुई कुल मौतों का आंकडा फिर चिंताजनक दिखने लगा है। वहीं श्री तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कोविड प्रोटोकॉल तथा चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप जनता के बीच मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की उपलब्धियों को पहुंचाये जाने पर जोर दिया। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश मे जिस तरह से रोज सत्तारूढ़ दल मे मंत्रियों और विधायकों की भगदड़ मची हुई है उससे अब जनता के बीच योगी सरकार के निहित स्वार्थ मे सत्ता के असंतुलन का भी सही चेहरा सामने आ गया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने मंहगाई तथा बेरोजगारी व कानून व्यवस्था के मुददे पर जनता की चीख के बावजूद जरा सी भी प्राथमिकता नही दी। बकौल प्रमोद तिवारी यही कारण है कि जनता का भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का रूझान देख कई मंत्री और विधायक भाजपा की डूबती जहाज से जल्दी उतर जाना चाहते हैं। मकर संक्रान्ति पर प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन के जरिये स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से लोक कल्याण की कामना की। श्री तिवारी ने क्षेत्र मे कांग्रेस नेता कौशलेश सिंह तथा समाजसेवी शेषनाथ तिवारी के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, लालगंज प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्र, दृगपाल यादव आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *