जिला मजिस्ट्रेट ने 14 गुंडों को किया जिला बदर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 May, 2022 22:40
- 587

प्रतापगढ
24.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला मजिस्ट्रेट ने 14 गुण्डों को किया जिला बदर
प्रतापगढ़। जनपद के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक एवं भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता ऐसे 14 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। उन्होने जिन 14 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना कुण्डा अन्तर्गत ग्राम मौली के सलीम शाह पुत्र नजीर, थाना कन्धई ग्राम धर्मपुर के कृपा शंकर पुत्र राम फकीर, थाना अन्तू अन्तर्गत ग्राम गड़वारीपुर के सलमान पुत्र रियाजुद्दीन, कल्याणपुर घोरहा के अंकित मिश्रा पुत्र सुन्दर पाल मिश्रा, गड़ही पाराहमीदपुर के विजय कुमार उर्फ बब्बू पुत्र हरीराम वर्मा, ग्राम बभनी के आशुतोष पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय, थाना कोहड़ौर ग्राम औरंगाबाद के रमेश सिंह पुत्र स्व0 प्रताप बहादुर सिंह व प्रवेश प्रताप सिंह पुत्र स्व0 प्रताप बहादुर सिंह, थाना नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम अस्थान के अतुल कुमार पाण्डेय पुत्र कृष्ण कुमार पाण्डेय तथा थाना महेशगंज ग्राम ऐमापुर बिन्धन के अजय सिंह पुत्र सुरेश सिंह, बृजेश सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह, बड़े लाल धोबी पुत्र मेवा लाल, ग्राम लोचनलगढ़ के अशोक कुमार मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकान्त मिश्रा व विनोद मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकान्त मिश्रा के नाम सम्मिलित है।
Comments