तहसील पट्टी, लालगंज, सदर एवं रानीगंज की विभिन्न ग्राम पंचायतो में 02 मार्च तक दावे/आपत्तियाँ प्राप्त किये जायेंगे
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 February, 2021 20:43
- 452

प्रतापगढ
27.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तहसील पट्टी, लालगंज, सदर एवं रानीगंज की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 02 मार्च तक दावें/आपत्तियां प्राप्त किये जायेगें
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं0) शत्रोहन वैश्य अवगत कराया है कि तहसील पट्टी के अन्तर्गत विकास खण्ड आसपुर देवसरा की ग्राम पंचायत बनवीरपुर, विकास खण्ड मंगरौरा की ग्राम पंचायत पूरे मनिकण्ठ, शंकरपुर, मदुरा रानीगंज एवं सरौली, तहसील लालगंज के अन्तर्गत विकास खण्ड लालगंज की ग्राम पंचायत खेमसरी, सलेम भदारी एवं सराय जगत सिंह, तहसील सदर के अन्तर्गत विकास खण्ड सदर की ग्राम पंचायत परसरामपुर, पूरेमाधव सिंह, चौखड़ पूरेअन्ती, गोड़े, किशुनदासपुर, विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका की ग्राम पंचायत भवानीपुर एवं सण्ड़वा चन्द्रिका तथा तहसील रानीगंज के अन्तर्गत विकास खण्ड सदर की ग्राम पंचायत नौबस्ता एवं विकास खण्ड शिवगढ़ की ग्राम पंचायत सराय भरतराय, रामगढ़, दादूपुर एवं मिर्जापुर चौहारी की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 24 फरवरी 2021 को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय तथा ग्राम पंचायत कार्यालय पर किया गया है। निर्वाचक नामावली दिनांक 24 फरवरी से 26 फरवरी तक निःशुल्क निरीक्षण के लिये उपरोक्त स्थानों पर उपलब्ध थी। उन्होने यह भी बताया है कि दिनांक 02 मार्च 2021 तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के लिये दावा प्रपत्र-2 पर, संशोधन प्रपत्र-3 पर तथा किसी नाम पर आपत्ति प्रपत्र-4 पर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी नाम के आपत्ति के लिये प्रपत्र-4 दो प्रतियों में भरा जायेगा। प्रपत्र-2, 3 एवं 4 भरकर ग्राम पंचायत में नियुक्त बीएलओ, विकास खण्ड कार्यालय एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय पर निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराये जाने हेतु नियुक्त कर्मचारी को दिया जा सकता हैं।
उन्होने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति जिसने 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और जो ग्राम पंचायत के किसी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) में सामान्य रूप से निवासी हो, उस प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) की निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकरण का हकदार होगा, यदि वह अन्यथा रजिस्ट्रीकरण हेतु अनर्ह न हो।
Comments