रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्रतापगढ
18.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खानसामा का पुरवा मजरे बरियावाँ गांव का रहने वाला राम सागर उर्फ बबलू 30 वर्ष जो कि सोमवार को घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाले चंदेललन का पुरवा गांव का दोस्त मुकेश के यहां पार्टी में गया था जहां से वह घर वापस नहीं आया। सुबह जब आसपास के लोग शौच के लिए आलापुर स्थित रेलवे ट्रैक के पास गए तो देखा वहां पर राम रामसागर उर्फ बबलू का शव पड़ा हुआ है उसके सिर व शरीर के अन्य जगह पर काफी घाव थे जिस पर स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए नवाबगंज पुलिस को सूचना दी नवाबगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है ।मृतक के परिजन कुछ लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दिया है।
Comments