समाजवादी पार्टी के युवा नेता का कल मनाया जाएगा जन्मदिन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 November, 2021 16:25
- 499

प्रतापगढ
16.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाजवादी पार्टी के युवा नेता का कल मनाया जाएगा जन्मदिन
प्रतापगढ जनपद लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बहुचरा निवासी सौरभ सिंह सुपुत्र संजय सिंह समाजवादी पार्टी के युवा नेता के रूप में जाने जाते है। आए दिन पूरे विश्वनाथगंज क्षेत्र में जो भी इनको बुलाता है या याद करता है तो वे एक ही बुलावे में उस कार्यक्रम में पहुंचने का प्रयास करते है।बहुत ही सरल व्यक्ति के धनी है।इनका पूरा परिवार समाजवादी परिवार कहा जाता है। इस समय टिकट लेने की होड़ में इनका भी नाम चल रहा है अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि किसको समाजवादी टिकट देगी। लेकिन हां यह इतना साफ है कि कल बुधवार को इनका जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जाएगा।जन्मदिन के अवसर पर कई जगहो पर कार्यक्रम भी लगा हुआ है।यह जानकारी नान बाबू शुक्ल ने दी।
Comments