आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 May, 2022 23:06
- 500

प्रतापगढ़
06.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
प्रतापगढ। प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के सिया ग्राम सभा का जहां पर आबादी की जमीन को लेकर पड़ोसियों से हुई जमकर मारपीट जिससे शकुंतला यादव उम्र 55 वर्ष पत्नी भारती प्रकाश निवासी उपरोक्त को गंभीर चोटें आयी हैं जिससे प्रार्थिनी के पति ने बाघराय थाने में दी तहरीर तो वहाँ से शकुंतला यादव को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रिफर कर दिया वही पड़ोसी से हुई मारपीट में संतोष कुमार पुत्र विजय बहादुर उर्फ कल्लू व देवतादीन द्वारा की गई मारपीट में इन लोगो को मामूली चोटें आयी जबकि महिला शकुंतला यादव की हालत गंभीर होने पर स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज रिफर किया गया है।
Comments