पान की दुकान पर असमाजिक तत्वों के जमघट से लोग परेशान

पान की दुकान पर असमाजिक तत्वों के जमघट से लोग परेशान

प्रतापगढ 




01.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



पान की दुकान पर असमाजिक तत्वों के जमघट से लोग परेशान, 



प्रतापगढ़ ।प्रतापगढ जनपद लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सगरासुन्दर पुर के बगल स्थित पूर्व माध्यमिक के बगल में ही धूम्रपान की दुकान होने पर बच्चों के शिक्षा पर पड़ सकता है प्रभाव। चर्चाओं पर करें गौर तो बदमाश किस्म के युवकों का दुकान पर सुबह से देर रात तक रहता है जमावड़ा। जिससे एक तरफ जहां शिक्षार्थियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है वहीं पर दूसरी तरफ राहगीर व स्थानीय लोग भी हो रहे हैं परेशान। क्योकि देर रात तक खुली रहती धूम्रपान की दुकान।‌ स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होने कई बार दुकानदारों व शरारती किस्म के बदमाश युवकों को हिदायत भी दी थी किन्तु उसका उन पर नही पड़ा असर जिससे लोगों को हो रही है परेशानी, आस पास रहते हैं परिवार । लोगों का कहना है या तो दुकान को कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए या फिर एक नियत समय पर दुकान को बन्द किया जाए व शरारती किस्म के युवकों को आवाश्यकता के अलांवा दुकान पर व आसपास रहने से रोका जिससे समस्याओं का हो सके निदान । बहरहाल लोगों की समस्याएं अभी भी बरकरार है और धड़ल्ले से अनियमित दिनचर्या के साथ ही देर रात तक खुली रहती हैं दुकानें जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *