मकान में लगी आग, मासूम की जलकर मौत

प्रतापगढ
03.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मकान में लगी आग ,मासूम की जलकर मौत
मकान में लगी आग से जलकर पांच माह की मासूम बच्ची की हुई मौतआग की चपेट में आने से वृद्ध रामआधार पाल की हालत गंभीरआग की लपटों ने एक भैंस और दो बकरियों को जिंदा जलाया।मौके पर 108 व 102 की मदद से पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद रामाधार को जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर।घटना पट्टी थाना क्षेत्र के भोपालपुर गांव की ।दिनांक 3/4/ 2021दिन शनिवार समय लगभग दोपहर 3:00 बजे की बताई गई है।
Comments