प्रतापगढ़ के कलाम और सज्जाद ने मुंबई तक फैला रखा है एटीएम फ्रॉड गैंग का जाल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 June, 2022 20:06
- 683

प्रतापगढ
16.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ के कलाम और सज्जाद ने मुंबई तक फैला रखा है एटीएम फ्राड गैंग का जाल
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले अब्दुल कलाम और सैय्यद उर्फ सज्जाद ने प्रतापगढ़ से लेकर मुंबई तक एटीएम फ्राडगैंग का जाल बिछा रखा है। इसका खुलासा तब हुआ जब यह लोग सीतापुर जिले में पुलिस द्वारा पकड़े गये। अब्दुल कलाम और सैय्यद उर्फ सज्जाद सगे भाई हैं। यह दोनों लालगंज कोतवाली क्षेत्र के इटौरी गांव निवासी कमालुद्दीन के बेटे हैं। इनकी गैंग में लालगंज कोतवाली के ही सगरा सुंदरपुर निवासी मनीराम का बेटा ओम प्रकाश और नगर कोतवाली क्षेत्र के भुलियापुर निवासी लियाकत का बेटा साकिर अली भी शामिल है।अब्दुल कलाम और सैय्यद उर्फ सज्जाद ने मौजूदा समय में मुंबई में अपना ठिकाना बना रखा है। मुंबई से वह यूपी के अलग-अलग जिलों में एटीएएम फ्राड गैंग का संंचालन करता है।14 जून 2022 को गैंग के इन चारों लोगों को सीतापुर जिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो इनके प्रतापगढ़ जिले के होने की पोल खुली।इस गैंग के दो अन्य सदस्यों दिलशाद और आलोक की भी पुलिस को तलाश है। सीतापुर जिले की पुलिस ने इनके पास से 35 अलग-अलग एटीएम कार्ड और 45 हजार रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लक्जरी कार भी बरामद किया है। कार पर हरियाणा का नंबर है। सीतापुर के एएसपी उत्तरी राजीव दीक्षित ने बताया कि गैंग का जाल प्रतापगढ़ से लेकर मुंबई तक फैला हुआ है।
Comments