जनपद अमेठी में लगभग 10 माह पश्चात कोविड के एक्टिव केसेस की संख्या हुई शून्य।

जनपद अमेठी में लगभग 10 माह पश्चात कोविड के एक्टिव केसेस की संख्या हुई शून्य।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

संवाददाता इन्तजार अहमद


जनपद अमेठी में लगभग 10 माह पश्चात कोविड के एक्टिव केसेस की संख्या हुई शून्य।


अमेठी :, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव के एक भी एक्टिव केस नहीं बचे हैं, उन्होंने बताया कि लगभग 10 माह पश्चात कोविड के एक्टिव केसेस की संख्या शून्य हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि लगभग 10 माह पूर्व 5 मई को तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र में अजमेर से बस में आई महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी उसके उपरांत जनपद में धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव केसेस में वृद्धि होने लगी, परंतु वर्तमान में यह संख्या शून्य हो गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए गए, अधिक से अधिक लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सैंपलिंग कराई गई साथ ही बाहर से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए उनकी सेंपलिंग कराई गई इसके साथ ही पॉजिटिव आए व्यक्तियों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सर्विलांस टीम की सक्रियता बढ़ाते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनकी सैंपियन कराई गई साथ ही लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। जनपद स्तर पर एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा तहसील स्तर पर जोनल कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए नियमित कोविड के नियंत्रण को लेकर प्रभावी कार्यवाही की गई साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जनपद स्तर पर स्थापित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगातार बैठक कर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए जिसका परिणाम यह रहा कि वर्तमान में जनपद में एक्टिव केस की संख्या शून्य हो गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अमेठी में अब तक 293462 व्यक्तियों की सैंपलिंग कराई गई जिसमें से 283963 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई, 3715 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई तथा इलाज उपरांत 3679 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जनपद में कोरोना से अब तक 36 लोगों की मृत्यु हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि अब तक हेल्थ केयर वर्कर 7870 लक्ष्य के सापेक्ष 7017 को टीका लगाया जा चुका है इसके उपरांत फ्रंटलाइन वर्कर 5728 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 2014 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *