मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 January, 2022 19:14
- 487

प्रतापगढ
23.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत
प्रतापगढ।जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महदहा गांव में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई , परिजन शव लेकर ग्राम प्रधान संग कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेजा, मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के महदहा गांव निवासी लाल बहादुर पुत्र महावीर 47 वर्ष को जमीनी विवाद के चलते बीते 31 अक्टूबर को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला बोल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मारपीट की इस घटना में पुलिस ने मृतक की तहरीर पर गांव के उदयराज श्याम लाल संतोष कुमार व कुलदीप समेत एक दर्जन लोगों पर बलवा जानलेवा हमले का प्रयास तथा मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चार नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया था। अभी उनकी जमानत नहीं हो सकी है और सभी आरोपी जेल में है बाकी आठ आरोपी अभी भी फरार है मारपीट की घटना में घायल लाल बहादुर का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे जनपद सुल्तानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था जहां बीते शनिवार की रात में उसकी सांस थम गई परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और ग्राम प्रधान सुरेंद्र प्रताप के साथ मृतक का शव लेकर कोतवाली आए जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है ग्रामीणों की मानें तो मृतक लाल बहादुर चार भाई थे जिनमें से बड़े भाई की पूर्व में मौत हो चुकी है तीनों भाई अलग-अलग अपने परिवारों के साथ निवास करते हैं मृतक लाल बहादुर की पत्नी का 8 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। ऐसे में लाल बहादुर अपने बच्चों के साथ रागनी 15 वर्ष तथा विसाल 13,विकास 11वर्ष का पालन पोषण करता था अब इलाज के दौरान उसकी मौत के साथ उसके तीनों बच्चों के सर से पिता का साया उजड़ गया युवक की मौत की सूचना से गांव में मातम छाया हुआ है
Comments