रोडवेज की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 October, 2021 19:58
- 375

प्रतापगढ
30.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रोडवेज की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज चौराहे से पैदल घर जा रहे युवक को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना से परिजनों मे कोहराम मचा है। लालगंज कोतवाली के रायपुर तियांई गांव निवासी गया प्रसाद सरोज 25 पुत्र सीताराम शुक्रवार की शाम घर से पैदल रायपुर तियांई चौराहे गया था। जहां से वह रात करीब नौ बजे पैदल ही वापस घर लौट रहा था। इसी बीच वाराणसी लखनऊ हाइवे पर आ रही रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होते ही परिजन उसे इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर ले गये। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार मेडिकल कालेज मे इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात युवक की मौत हो गयी। घटना से परिजनों मे कोहराम मचा है। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments