जमीनी विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर छोटे भाई ने किया बड़े भाई की हत्या

प्रतापगढ
03.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद में छोटे भाई ने लाठी-डंडे से पीटकर बड़े भाई की किया हत्या। प्रतापगढ़ जनपद के हथिगंवा थाना क्षेत्र के टिकुरी दशरथपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि आज सुबह राजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने बड़े भाई सूर्यपाल यादव को लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दिया ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है आगे बताया गया है कि मृतक सूर्यपाल यादव के पत्नी व बच्चे नहीं थे जिनकी जमीन को हड़प करने के लिए राजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Comments