कौशल सतरंग कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी ने मोबाइल एलईडी वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रतापगढ
01.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने मोबाईल एलईडी वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया
कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाईल एलईडी वैन व नुक्कड़ नाटक टीम एवं पम्फलेट बांटकर जनपद मे ंउ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित किये जाने वाले कौशल प्रशिक्षण को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय द्वारा एलईडी वैन को झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय से राजकीय आईटीआई लालगंज, रानीगंज, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़ के आदि स्थानों पर जनमानस में जागरूता के लिये रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, जिला समन्वयक दिनेश कुमार चौरसिया, जिला प्रबन्धक वंदना सिंह व अन्य अधिकारी एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहे।
Comments