विमला मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई प्रतियोगिता, अव्वल छात्रों को किया गया पुरस्कृत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 April, 2022 21:48
- 531

प्रतापगढ
25.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विमला मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई प्रतियोगिता, अव्वल छात्रों को किया गया पुरस्कृत
प्रतापगढ़।विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व प्रबंधक व अध्यक्ष बाबू रमेश बहादुर सिंह के जन्मदिवस पर विमला मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल श्रीनाथपुर,राजगढ़ में रविवार के दिन आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता।प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।प्रथम स्थान पाने वाले छात्र अनुज यादव व द्वितीय स्थान पाने वाली छात्रा पायल पटेल और तृतीय स्थान पाने वाले हर्ष ओझा को शील्ड मेडल व प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र यादव ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब एक होनहार छात्र हैं।इसलिए मेहनत से पढ़ें तथा ऐसी प्रतियोगिताओं में भागीदारी करें।इससे आप का दिमाग विस्तृत एवं विकसित होगा!छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करके पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से प्रतिभावान बच्चों के साथ-साथ पढ़ाई में कमजोर बच्चों को भी प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित होते देख उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह (अध्यक्ष),विवेक कुमार सिंह (प्रबंधक),सतीश चंद्र यादव प्रधानाचार्य,प्रदीप कुमार यादव (उप प्रधानाचार्य),आर एस प्रजापति एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।
Comments