हज यात्रा-- 2022 हेतु हज यात्री 31 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

हज यात्रा-- 2022 हेतु हज यात्री 31 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रतापगढ 



12.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



हज यात्रा-2022 हेतु हज यात्री 31 जनवरी तक करें आनलाइन आवेदन




 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया कि हज यात्रा-2022 हेतु हज यात्रियों की सुविधा हेतु गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर पर मदरसा दारूल उलूम गुलशने मदीना पल्टन बाजार प्रतापगढ़ नोडल अधिकारी मुख्तार अहमद हबीबी प्रधानाचार्य मोबाईल नम्बर 9554298786 एवं मदरसा बाजे असहब बरई कुण्डा प्रतापगढ़ नोडल अधिकारी शाहिद हुसैन प्रधानाचार्य मोबाईल नम्बर 9451002020 नामित करते हुये हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर बनाया गया है। हज यात्री दिनांक 31 जनवरी 2022 तक हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट पर आनलाइन व हज कमेटी ऑफ इण्डिया के मोबाईल एप के माध्य से भरे जा सकेगें। आनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक का मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी आवश्यक है जिस पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी दर्ज करने पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा एवं आवेदन सम्भव होगा तथा आवेदन भरने के आवश्यक प्रपत्र अपलोड करना होगो तदोपरान्त रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया जायेगा तभी प्रिन्ट आउट निकाला जा सकेगा। एक कवर से एक ही परिवार के अधिकतम पांच व न्यूनतम एक व्यस्क व्यक्ति आवेदन कर सकेगें तथा आवेदन हेतु 10 जुलाई 2022 को आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक न हो (अर्थात् उनकी जन्मतिथि 10 जुलाई 1957 से पूर्व न हो)। हज आवेदन करते समय पासपोर्ट की वैद्यता 31 दिसम्बर 2022 तक होना अनिवार्य है तथा पासपोर्ट 31 जनवरी 2022 (हज आवेदन की अन्तिम तिथि) तक निर्गत होना आवश्यक है। 

उन्होने बताया है कि बिना महरम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के साथ समय 45 वर्ष से कम अथवा 65 वर्ष से अधिक न हो वह महिलायें अधिकतम चार के ग्रुप में आवेदन कर सकती है। उन्हें लेडीज विथआउट महरम कैटेगरी में रखा जायेगा। इस श्रेणी में जो महिलाएं हज-2020 एवं हज-2021 में आवेदन कर चुकी है उन्हें इस बार आवेदन करने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं जमा करना होगा। हज आवेदन में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर आवेदक हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के हेल्पलाइन नम्बर 022-22107070 (100 लाईन्स युक्त) आटोमेटड इंफार्मेशन सेन्टर पर सम्पर्क कर सकते है अथवा उ0प्र0 राज्य हज समिति के सीयूजी नम्बर 7310103531, 7310103536, 7310103537, 7310103538, 7310103541, 7310103543 पर सम्पर्क कर सकते है। हज यात्री वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in  पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *