महामारी से बचाव को निगरानी समितियों में हुआ मंथन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 May, 2021 19:16
- 448

प्रतापगढ
20.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महामारी से बचाव को निगरानी समितियों मे हुआ मंथन
कोरोना महामारी को लेकर बचाव एवं जागरूकता को लेकर गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर निगरानी समितियों की बैठक हुई। स्थानीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय मे एसडीएम राहुल यादव की अध्यक्षता मे आशा बहुओ तथा सभासदो व आंगनबाडी कार्यकत्रियो की बैठक मे महामारी को लेकर डोर टू डोर अभियान एवं सेनेटराइजेशन तथा मॉस्क के सदुपयोग आदि पर मंथन किया गया। बैठक का संचालन नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह ने किया। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने सीएचसी मे संचालित कोविड हेल्प डेस्क मे किये गये प्रबन्धो की जानकारियां दी। वहीं खजुरी तथा असैनापुर गांव मे भी अफसरो ने निगरानी समिति की बैठको मे कोविड-19 के तहत विभिन्न कार्यो की प्रगति को लेकर विचारविमर्श किया। बैठक का संयोजन सीडीपीओ अनुपम मिश्रा ने किया। बैठक मे तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने विभागीय समन्वय के जरिए महामारी पर नियंत्रण के बाबत उपायो पर जोर दिया। बैठक मे बीडीओ मुनव्वर खां ने गांवो मे सेनेटराइजेशन तथा स्वच्छता अभियान का खाका प्रस्तुत किया।
Comments