बुद्धपूर्णिमा पर आयोजित बैठक में मंगापुर संघर्ष समिति का हुआ गठन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 May, 2021 17:01
- 464

प्रतापगढ
26.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बुद्धपूर्णिमा पर आयोजित बैठक में मंगापुर संघर्ष समिति का हुआ गठन
आज बुद्धपूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र सांगीपुर के ग्राम मंगापुर के पूरे सिरोही में वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से मंगापुर संघर्ष समिति के गठन का प्रस्ताव पारित हो गया। संघर्ष समिति के अगुवाई करने का दायित्व युवा नेता हीरा सिंह को सौंपा गया, जिसका हर्षध्वनि के साथ उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया।
मंगापुर संघर्ष समिति के माध्यम से गांव के विकास में सकारात्मक योगदान देने तथा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की भूमिका निर्धारित की गई। उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हम एकजुट होकर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने में पीछे नहीं हटेंगे।
बैठक में उपस्थित उच्च न्यायालय के युवा अधिवक्ता उमेश प्रताप यादव ने संघर्ष समिति को हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में अभी हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में शालीनता और निष्पक्षता के साथ ग्रामवासियों की भूमिका की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया गया। संघर्ष समिति जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज गया।
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, उच्च न्यायालय के युवा अधिवक्ता उमेश प्रताप यादव, हीरा सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, राजेंद्र कुमार मिश्र, कन्हैया बक्श सिंह, लहरी यादव,रमेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, सुनील उपाध्याय,रामसुंदर जायसवाल, बृजेन्द्र उपाध्याय,गया बक्श सिंह उर्फ मुरली सिंह, राजेश कुमार कोरी, नागेंद्र उपाध्याय, राजकुमार यादव राजू, रामपियारे सरोज, रामबाबू यादव, संदीप सरोज, नन्हें उपाध्याय, सूरज यादव आदि बड़ी संख्या में गांव सभा सदस्य उपस्थित रहे।
Comments