युवक की मौत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

युवक की मौत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ 



05.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



 युवक की मौत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज 




 युवक को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसे मार डालने को लेकर पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ हत्या तथा मारपीट व जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है।प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली के पनखरी मोठिन निवासी राजकुमार पटेल पुत्र गुरूदीन ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तीन दिसंबर को उसके पुत्र अंकित ने अपने दोस्त जगदीश यादव के पुत्र गोलू को फोन किया। इस पर फोन नही उठा तो उसने दो तीन बार फोन और मिलाया। इसी बात पर पिंटू यादव पुत्र जियालाल भड़क गया और फोन पर गालीगलौज करते हुए उसके लडके को चौराहे पर बुलवाया। वहां जियालाल के पुत्र पिंटू तथा जगदीश के पुत्र गोलू तथा मुन्नालाल के पुत्र लालू एवं रामनरेश के पुत्र जगदीश ने उसके लड़के अंकित को मारापीटा। आरोपियो ने उसके पुत्र को जानलेवा धमकी भी दी। घटना को लेकर पीडित ने आरोपियो से घर जाकर शिकायत की। इसके बाद शनिवार चार दिसंबर की सुबह पिंटू यादव ने उसके लड़के अंकित को सुबह नौ बजे फिर बुलवाया और जहरीला पदार्थ खिला दिया। इधर अंकित की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे एक निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गये। वहां इलाज के दौरान अंकित ने दम तोड दिया। अंकित की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। देर शाम करीब छः बजे परिजन अंकित का शव लेकर घर पहुंचे। इधर सूचना मिलने पर कोतवाल कमलेश पाल भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शनिवार की रात ही आरोपियो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। इधर रविवार की सुबह पुलिस ने अंकित के शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजवाया। इधर मृतक युवक के पिता की तहरीर पर पिंटू समेत चार के खिलाफ हत्या तथा गालीगलौज व धमकी का केस दर्ज किया गया है। इधर गांव मे दबीजुबान से घटना की वजह आशनाई मानी जा रही है। चर्चा के मुताबिक मृतक का हत्यारोपी पिंटू के घर आशनाई को लेकर शुक्रवार की रात भी आरोपियो तथा मृतक के परिजनो मे कहासुनी हुई थी। इसे लेकर मृतक के परिजनों ने भी अंकित को डांट लगाई थी। शनिवार को भी मामले को लेकर दोनों पक्षो मे विवाद हुआ। मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपियो ने युवक को जहर दे दिया। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि डांट फटकार से क्षुब्ध अंकित ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि शव को देखने पर उस पर चोट के निशान नही पाये गये। पीएम रिर्पोट आने के बाद मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा। जांच कर घटना के आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक अंकित के घर घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *