गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 रू0 के इनामिया अभियुक्त सहित एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 December, 2021 18:50
- 444

प्रतापगढ़,
15.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गैंगस्टर एक्ट में वांछित, 25 हजार रू0 के इनामिया अभियुक्त सहित एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में* जनपद पुलिस द्वारा वांछित / वारण्टी / पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में कल दिनांक 14.12.2021 को थाना कंधई पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र कंधई के ताला मोड़ से मु0अ0सं0 229/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट व मु0अ0सं0 72/2021 धारा 174ए भादंवि में वांछित व 25000/- रूपये का इनामिया अभियुक्त मो0 निसार उर्फ निसार के साथ एक अन्य अभियुक्त सुलेमान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 05 देसी बम बरामद किया गया। इस बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमश मु0अ0सं0 435/2021 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व मु0अ0सं0 436/2021 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01.मो0 निसार उर्फ निसार पुत्र सुबराती निवासी रामपुर कुर्मियान थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़।02. सुलेमान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी रामपुर कुर्मियान थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी- 05 देसी बम।पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह, उ0नि0 जिलेदार सिंह, उ0नि0 राधेश्याम, कां0 अश्वनी शर्मा, कां0 लाखन सिंह, कां0 कड़ाद मुनी, कां0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
Comments