प्रतापगढ में जहरीली शराब से एक और मौत ,अबतक 09 की जा चुकी है जान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 April, 2021 18:48
- 477

प्रतापगढ
02.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से एक और मौत, अब तक 09 की जा चुकी है जान
प्रतापगढ़ जनपद पिछले चार दिनों से जहरीली शराब को लेकर सुर्खियों में है। यहां जहरीली शराब से गुरुवार 1 अप्रैल 2021 की शाम एक और मौत हो गई। अब तक कुल नौ लोगों की मिलावटी शराब से मौत हो चुकी है। लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ने से पुलिस और प्रशासन में खलबली मची हुई है। अमेठी जिले के तुला का पुरवा कोहरा निवासी 38 वर्षीय धर्मराज पुत्र हरीबख्श बैंड बाजा बजाने आया था। उसने भी यहां दावत में शराब पीकर वापस लौटा था। गुरुवार की शाम को उसकी मौत हुई है।रैली में बैंड बजाने आया था धर्मराज।
बता दें उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में मंगलवार की रात शराब पीने के बाद मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। शराब पीने से हुई नौंवी मौत से पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई है। उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में ग्राम प्रधान के एक प्रत्याशी ने मंगलवार को रैली निकाली थी। इसके बाद रात में दावत बुलायी गई थी। उसी में शराब भी बांटी गई। इसी कार्यक्रम में अमेठी जिले के तुला का पुरवा कोहरा निवासी धर्मराज पुत्र हरीबख्श बैंड बाजा बजाने आया था। उसने भी यहां दावत में शराब पी और उसके बाद घर लौट गया था।धर्मराज के स्वजनों के अनुसार हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अमेठी के मुंशीगंज अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे इलाज के लिए गुरुवार की शाम को रायबरेली ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते मे ही धर्मराज की मौत हो गई। घटना से स्वजन बदहवाश हैं।इस हादसे में उदयपुर थाना के कटरिया गांव के ही राम खेलावन के बेटे दिलीप कोरी व उसके छोटे भाई प्रदीप कोरी व उनके मामा सिद्धनाथ निवासी रांकी, कटरिया के ही रामपाल सरोज, राम मिलन कोरी समेत आठ लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। आठ लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Comments