प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी तोड़कर एक लाख पचास हजार रुपये की चोरी

प्रतापगढ
09.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में दिन दहाड़े बाइक की डिग्गी तोड़कर एक लाख पचास हजार रुपये की चोरी।
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी मार्केट में भरे बाजार बाइक की डिग्गी से 1लाख 50हजार की चोरी। पूरी घटना हुई सीसीटीवी में कैद। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर दिन दहाड़े हुई चोरी से मचा हड़कम्प। बैंक से पैसा निकाल कर खरीददारी करने पहुंचा था ज्वेलरी की दुकान पर। एक युवक बाइक के पास पहुँच कर डिग्गी पर हाथ मारकर आगे बढ़ा और वापस लौट कर डिग्गी से रुपयों का पैकेट निकाल कर भाग निकला। पैसे देने को ग्राहक पहुंचा बाइक के पास तो खुली डिग्गी देख उड़ा होश।
Comments